खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है जहाँ सरकार लगा तार विकास की बात करती है,वही आज हम आपको धर्मपुर विधानसभा के विधायक निधि से हुए कार्य को आपको दिखाने जा रहे है,कल रात नई बस्ती से रामगढ़ को जाने वाली जंगलात के रास्ते पर सुखी नदी के ऊपर बने पुल के बहने की खबर सामने आई है जिससे आज महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू मौके पर मौजूद रहे,महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने सरकार पर ताना कसते हुए कहा कि सरकार सीधा खाना पूर्ति कर रही है, सरकार गुणवत्ता के साथ काम नही कर रही है और जनता की भावनाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है,पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि यह पुल बहुत ही मुश्किल से बना था और अब 3 महीने भी नही हुए, यह पुल टूट गया,आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ,साथ ही उन्हीने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस कार्य की गुणवत्ता की जांच ओर ठेकेदार की लापरवाही पर कार्यवाही होनी चाहिए, वही क्षेत्र की जनता भी परेशान होते हुए बोली कि यह पुल हाल में ही विधायक निधि से फॉरेस्ट विभाग ने बनाया, जिसका उद्घाटन भी नही हुआ यह पुल कल रात की बारिश से भाजपा के बढ़ते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कल रात से यह पुल गिरा हुआ है परंतु अभी तक कोई विधायक कोई सरकारी कर्मचारी नही पहुचा,बताया जा रहा है कि लगभग 13 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है था जनता को इस पुल को तभी बनाया गया था ।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से अंजली पासवान की रिपोर्ट।