रिपोर्ट — वीरेंद्र रावत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे की सडक पर रहने वाले, कूडा उठाने वाले, फेरी वाले, प्रवासी मजदूर आदि को प्राथमिकता प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चौथा चरण आंरभ किया गया है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को 30 नवंबर 2021 तक अतिरिक्त खाद्यान्न आंवटन किए जाने की घोषणा की गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अंतोदय के 6,984 कार्ड धारक है। जिनकी 24,355 यूनिट है। प्रत्ये यूनिट पर 3 किलो गेहू और 2 किलो चावल आंवटन किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक परिवार में 45,362 राशन कार्ड धारक है। जिनमें 19,0469 यूनिट है। जिसमें 3 किलो गेहू व 2 किलो चावल निशुल्क दिया जा रहा है। जबकि टाइ टू ओवर में 37,325 कार्ड धारक है। जिनको पूर्व में 5 किलो गेहू व ढाई किलो चावल दिया जाता था। अब उनको वर्तमान में 10 किलो गेहू व 10 किलों चावल दिया जा रहा है। जिसमें गेहू 7 रुपए गेहूं और 11 रूपये किलो चावल दिया जा रहा है। जिले में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 50 लाख रूपये का ढुलान का भूगतान किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *