आज समाजवादी पार्टी में प्रेस वक्ता हुई जिसमें डॉ सत्यनारायण सचान, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने आज प्रेस वक्ता में कुछ मुद्दों पर कहा कि बीजेपी कांग्रेस द्वारा वह कानून की बात की जा रही है परंतु इन दोनों दलों ने कृषि भूमि का बंदोबस्त अथवा चकबंदी तक नहीं कराई , समाजवादी पार्टी की मांग है कि पहले चकबंदी कराओ उसके बाद भू कानून पास कराया जाए उत्तराखंड में पर्वतीय संस्कृति और तराई क्षेत्र की तराई संस्कृति बची रहे और पलायन के माध्यम से क्षेत्रों की डेमो ग्राफी न बदली जाए तथा कृषि भूमि बच पाए वैसे भी जब राज्य बना था तब कृषि भूमि 13 परसेंट थी जो अब घटकर 11.30 पर्सेंट रह गई है।