अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी स्टेम फॉर गर्ल्स का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में दिनांक 2 फरवरी 2023 को संपन्न हुआ। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा स्टेम फॉर गर्ल्स प्रोग्राम का संचालन उत्तराखंड के 5 जिलों (उधमसिंह नगर , हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा) के 130 विद्यालयों में सफलता पूर्वक सुचारु रुप से किया जा रहा है, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 3 जिलों (देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ) की सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जहां छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए ।बच्चों ने स्मार्ट विलेज, हाइड्रोलिक पावर मैजिक्ट्रिक्स रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, सिस्टम एंबुलेंस ग्रीन सिगनल आदि मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत जी, विद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता भट्ट , फ़िक्की फ़्लो चेयरपर्सन नेहा शर्मा , अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के रीजनल मैनेजर प्रहर्ष सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।


छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत जी ने सभी प्रोजैक्ट्स की सराहना की और छात्राओं के विज्ञान की तरफ़ बढ़ते रुझान को सराहा और साथ ही अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और सभी शिक्षकों को ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ सुनीता भट्ट प्राचार्या राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून, श्री प्रद्युम्न रावत डिप्टी परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड, नेहा शर्मा स्टेट चेयरपर्सन फ़िक्की फ्लो, रीजनल मैनेजर प्रहर्ष सिंह अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक संबंधित विद्यालय के शिक्षक, स्टेट प्रोग्राम ऑफ़िसर शिल्पी सती तथा समस्त अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन उत्तराखंड के प्रतिनिधि उपस्थित थे विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर नंदिनी तथा संध्या राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला, द्वितीय स्थान पर समा परवीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लखीबाग, तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा, उधम सिंह नगर की छात्रा एंजेल तथा अनम रहें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *