खबर उत्तराखंड राजधानी देहरादून से हैं जहां पूरे देश भर में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तो वही शाखा देहरादून स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में भी लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।वही शाखा देहरादून दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लोहड़ी पर्व को मनाया।
साथ ही सभी श्रद्धालु लोग भजनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए। वही मौके पर आए हुए भक्तों ने उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम से बात की तो उन्होंने बताया बाहर की लोहड़ी और आश्रम की लोहड़ी में बहुत फर्क है, आश्रम में आकर काफी सुख शांति वा अध्यात्मिक तरीके से लोहड़ी के पर्व को मनाया जाता है उन्होंने यह भी बताया की की उनके पहले बेटे की लोहड़ी श्री गुरु आशुतोष महाराज जी के चरणों में आकर मनाई।
साथ ही देहरादून स्थित शाखा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की प्रचारक साध्वी ऋतंभरा भारती ने बताया कि लोहड़ी पर्व की पवित्र अग्नि हमें समस्त नकारात्मकताओ से मुक्त कर नवीन ऊर्जा से भर्ती है ताकि हम अपने जीवन में आध्यात्मिक सफलता और भौतिक सफलता को प्राप्त कर सके।