बढ़ती समस्याओं से परेशान टैक्सी चालकों ने आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय मे पहुँच कर पूर्व विधायक राजकुमार को कराया समस्याओं से अवगत और सौपा ज्ञापन l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से की फोन वार्ता और भेजा ज्ञापन l ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि टैक्सी चालक आनलाईन एप्प जैसे कि ओला, उबर, जी.टी.एस एंव अन्य आनलाइन एप्प के द्वारा अपना संचालन देहरादून में करते है परंतु देहरादून टैक्सी चालक आनलाइन एप्प से परेशान है क्योंकि ओला, उबर द्वारा अपना कमीशन टैक्सी चालक से बहुत ज्यादा लिया जा रहा है और बहुत सारी अन्य परेशानियां हो रही है । और उन्होंने कहा कि ओला, उबर टैक्सी चालक से कमीशन बहुत ज्यादा ले रहे है और अपनी मनमानी से संचालन कर रहा है ।
और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज के समय में पेट्रोल-डिजल के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं परन्तु कंपनी द्वारा टैक्सी चालकों को काई भी राहत नहीं दिया जा रहा है ।
और कस्टमर अगर शिकायत करता है तो चालक पे 500 व 1000 की पैन्लटी लगा देते है और चालक कि डिवाईस 3 दिन के लिए बन्द कर दी जाती है जो कि चालक के साथ अन्याय है और उन्होंने कहा कि रैल्वे स्टैशन, जालीग्रांट, एयरपोर्ट, ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी से चालक को पिकअप नही करने दिया जाता है तथा उक्त स्थान के युनियन द्वारा सवारी के लिए लड़ाई-झगड़ा किया जाता है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि ओला, उबर कस्टमर से अमाउंट लेते है तथा टैक्सी चालक को बहुत ही कम दर दिया जाता है जैसे की 100 रूपए किराए पर टैक्सी चालक को 50 या 60 रूपए दिए जाते हैं जिसमे से डीजल भी टैक्सी चालक को खुद से भरना पड़ता है और ओला उबर द्वारा देहरादून में आफिस बन्द कर दिया गया है जिस कारण किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पा रही है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अगर टैक्सी चालको की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो हमें जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मिकी, महानगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष योगेश भटनागर, आशीष वादवा, अजय, संजय नेगी, शकिब खान, विशाल, बाबा, शिवम, साहिल, राजेश तथा अन्य लोग मौजूद थे l