रिपोर्टर — प्रियंका रावत
यह दिवस अंतरराष्ट्रीय न्याय की सुदृढ व्यवस्था को मान्यता देने और पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
17 जुलाई 1998 को अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल न्यायलय (आईसीसी) की संस्थापक संधि और रोम संविधी (Rome Statute) को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है। इसका मुख्यालय द हेग, नीदरलैंड में है। इसके वर्तमान अध्यक्ष चिली ईबोई ओसुडी है। इसका महत्त्व दुनिया भर के देशों में न्याय के प्रति जागरूकता फैलाना और उसे सुनिश्चित करना है ।
यह दिन दुनिया भर के लोगों को गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। यह लोगों को कई अपराधों से भी बचाता है और उन लोगों को चेतावनी देता है जो राष्ट्र की शांति, सुरक्षा और भलाई को खतरे में डालते हैं।दुनिया भर के 139 देश 1998 से लेकर अब तक कोर्ट ट्रीटी पर हस्ताक्षर कर चुके है और इसके कानूनों का पालन करते है ।