खबर उत्तराखंड के देहरादून के वार्ड 78 की है,आज वार्ड नं-78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू के द्वारा अपने कार्यालय में प्रसव उपरांत माता एवं कन्या शिशु के पोषण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य देखभाल हेतु बाल विकास परियोजना शहर के सहयोग से आँगनवाड़ी केंद्र आज़ाद कॉलोनी और औगल भट्टा केंद्र की 24 लाभार्थियों महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित किये।।वही प्राप्त महिलाओ ने झेत्र पार्षद रमेश कुमार मंगू का धन्यवाद किया ,साथ ही निर्मल सुपरवाइज़ ने पार्षद रमेश कुमार मंगू के कार्य की सराहना की,झेत्र पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया की वार्ड नं 78 की 24 महिलाओं को किट का लाभ दिया गया,साथ ही उन्हीने जनता से अपील की की सरकार द्वारा जो लाभ मिल रहा है अपने बच्चो का लाभ ले और उनका भविष्य सुधारे,उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से सचिन कुमार की रिपोर्ट।