डॉक्टर ने पहले खुद अपना खून दिया मरीज को फिर किया उसी मरीज का ऑपरेशन। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 7 तारीख को गहरे गड्ढे में गिर जाने से गंभीर अवधेश मरीज को भर्ती कराया गया । जिसको छाती में बाए हाथ में तथा जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया मरीज को 3 दिन आईसीयू में रखने के बाद उनकी स्थिति ठीक हो पाई। उसके बाद डॉक्टरों द्वारा मरीज के जांघ की हड्डी का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। परंतु खून की कमी होने पर मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था।
उनकी बेटी ने खून देने की कोशिश की परंतु उनको कुछ समस्या होने पर खून नहीं दे पाई तथा उनके अन्य जानने वाले लोगों ने भी खून देने से मना कर दिया। जब यह बात उनके इलाज करने वाले डॉक्टर शशांक सिंह सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक को पता चली तो उन्होंने खुद मरीज को खून देने का फैसला किया आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को डॉक्टर शशांक सिंह ने मरीज को अपना खून दिया तथा उसके बाद खुद मरीज का जांग की हड्डी का ऑपरेशन किया ऑपरेशन में ऑर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल जोशी ने साथ दिया उनकी इस अनूठे कार्य को प्राचार्य ने सराहा और प्राचार्य ने कहां की यह भावना प्रत्येक डॉक्टर एवं कर्मचारियों में होनी चाहिए।