सरकार द्वारा दिए जा रहे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत सब्सिडी वाले ऋण के माध्यम से स्वरोजगार के नए अवसर खुल रहे है। राजधानी देहरादून की सहसपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना के तहत एक पर्यटक आवास का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा किया गया।
सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी वाले ऋण से स्वरोजगार करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वरोजगार करना चाहता है वह इस ऋण को ले सकता है जिसके तहत सरकार ऋण में कुछ सब्सिडी भी देगी। वही चार धाम यात्रा खुलने पर सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा की अवधि जारी कर दी गई है उसी के अनुरूप यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए वेबसाइट भी शुरू हो चुकी है।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से मुक्ति लाड की रिपोर्ट।