रिपोर्ट – दीपाली पासी और प्रियंका रावत
इस दिन को मानने के पीछे का कारण दो मित्रों की बात है जिनका नाम बॉबी मैथ्यू और जोश मेडीगन था ये दोनो अमेरिका नागरिक थे क्योंकि सबसे पहले इन दोनों ने ही अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य मे एडिरोंडैक पर्वत नामक पहाड़ की 46 ऊंची चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ गए थे इन दो मित्रों ने 1 अगस्त 2015 को अंतिम 46 से शिखर पर चढ़ाई की और नई 2016 में औपचारिक रुप से एडिरोंडैक 46 क्लब में शामिल हो गए । यह दोनों मित्र हमेशा बोला करते थे कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार तो पहाड़ पर चढ़ना चाहिए क्योंकि जब हम पहाड़ी चरम सीमा पर पहुंचते हैं तब हमे शानदार अनुभव होता है । यह दिन बॉबी मैथ्यू और उनके दोस्त जोश मेडिगन के सम्मान में मनाया जाता है क्योंकि इन दोनों मित्रों ने मिलकर एडिरोंडैक पर्वत की 46 ऊंची चोटियों पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की थी